पश्चिमी उप्र की 15 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्टवादी जनलोक पार्टी: शेर सिंह राणा

अतुल शर्मा 
गाजियाबाद। दस्यु सुदंरी फूलनदेवी हत्याकांड में आरोपी रहे शेर सिंह राणा ने रविवार को कहा कि उनकी राष्टवादी जनलोक पार्टी आगामी लोकसभा  चुनाव में पश्चिमी उप्र की 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेर सिंह राणा रविवार को अपराहन इंदिरापुरम के शक्तिखंड में  अपनी पार्टी  के कार्यालय का उदघाटन कर रहे थे। यह एलान उन्होंने उदघाटन समारोह में  किया।  इस अवसर पर कहा कि उनकी पार्टी दबे-कुचले तबके के अधिकारों की  लड़ाई लड़ेगी ।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में राणा ने कहा कि एस सी एस टी एक्ट और  आरक्षण के विरोध में उन्होंने तीन महीने की यात्रा का समापन 16 दिसंबर को  रामलीला ग्राउंड कवि नगर में किया था। उस दिन समर्थकों के अनुरोध पर
राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था।
उन्होंने बताया कि  उनकी पार्टी  किसानों के हित के लिए कार्य करेगी।   गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान,  किसानों के कर्ज माफ उनका मुख्य मुद्दा रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 15
जिलों में जल्द ही वे अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित करेंगे।  राणा ने कहा कि आरक्षण का लाभ सभी वर्गों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा  कि देश के सवर्णों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण का लाभ बिल्कुल नहीं मिल पा  रहा है। सवर्ण जाति मे भी लोग पीड़ित हैं गरीब हैं लेकिन फिलहाल की  व्यवस्था में उनका हक मारा जा रहा है । इसी लड़ाई को लेकर  इस पार्टी का  गठन किया गया है जो इस देश के दबे कुचले गरीब लोगों के लिए काम करेगी।