
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर ब्लाक के संविलियन विद्यालय टेड़वा अल्पीमिश्र के बाल संसद के प्रधानमंत्री अंकुश पाठक व प्राथमिक विद्यालय सरसठ बेटौरा के नौनिहालों ने बाढ़ पीड़ितों की सेवा का संकल्प साकार किया। सरसठ बेटौरा गांव के पंचायत भवन में मुख्य अतिथि एमएलसी डा. प्रज्ञा त्रिपाठी व छात्रों ने क्षेत्र के 60 बाढ़ पीड़ितों को कंबल वितरित किया। कंबल वितरण कार्यक्रम का संचालन व आयोजन शिवकुमार चौधरी, अवधेश कुमार झा व आनंद कुमार शुक्ला ने किया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों से पठन-पाठन से जुड़े सवाल-जवाब किये। छात्रों के सटीक जवाब सुन मुख्य अतिथि ने उनकी सराहना की। इस दौरान व्यवस्थापक प्रवेश यादव, छोटे राम शुक्ला, शिवकुमार चौधरी, सौरभ अवस्थी, कृष्णानंद शुक्ल, सुखदेव यादव,नीरज पाठक, अमित कुमार,वेद प्रकाश पाठक, सुरेश चंद्र पाल, कमलेश वर्मा, सीमा, शिव शंकर पाठक, शिवनारायण गौड़, उदय राज वर्मा, अवधेश कुमार झा, आनंद कुमार शुक्ला, खादिम अली, रामचंद्र ,विजय कुमार, रोमी चंद्र मल्होत्रा मौजूद रहे।