लोखंडवाला के सेलिब्रेशन क्लब के सामने लोखंडवाला गार्डन २ में ९ दिवसीय नव कुंडीय हवनात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमे प्रतिदिन हजारो की संख्या में श्रद्धालु माँ चंडी के महायज्ञ में शामिल होने पहुँच रहे हैं। आचार्य श्री धर्मदास जी महाराज द्वारा कराये जा रहे इस महायज्ञ में श्री गंगा आरती का आयोजन भी प्रतिदिन किया जाता है। शास्त्री जी कहते हैं की नवदुर्गा के ९ दिन अगर माता रानी की दिल से पूजा अर्चना की जाए तो मन चाहा फल मिलता है। यह वो दिन होते हैं जिन दिनों में माता रानी अपने हर एक भक्त पर अपनी कृपा बरसाती हैं और भक्तो को भी सीधा इसका फल प्राप्त होता है उनके अनुशार इंसान इतना व्यस्त हो गया है की न वो अपने धर्म को समझ पा रहा है और न उसके लिए समय निकाल पा रहा है।
इंसान समझ ही नहीं पा रहा है की वो कितना भाग्यशाली है जो उसने सनातन धर्म में जन्म लिया है। महायज्ञ में प्रतिदिन माता रानी के प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया जाता है। २२ मार्च को शोभा यात्रा से प्रारम्भ हुआ यह आयोजन ३० मार्च तक चलेगा दिनांक २९ मार्च को कन्या पूजन व माता की चौकी का आयोजन किया गया है।
श्री धर्मदास शास्त्री जी ने कहा की माता के हर एक भक्त से मेरा अनुरोध है की वो समय निकाल कर माता रानी के महायज्ञ में शामिल ज़रूर हो माता रानी के दर्शन मात्र से ही भक्तो के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। गौरतलब है की महायज्ञ में प्रतिदिन बॉलीवुड के नामचीन कलाकार व सेलेब्रेटीस पहुँच रहे है व माता रानी के दर्शन व महायज्ञ का प्रतिदिन आनंद ले रहे हैं। शास्त्री जी ने कहा की महायज्ञ स्थल पर हवन सामग्री व पूजा सामग्री निशुल्क है भक्त महायज्ञ स्थल पर पहुँच यज्ञ में शामिल हो माता रानी का आशीर्वाद ले सकते हैं।