Mumbai Money Scam : एक शख्स ने मुंबई और उपनगरों में तीन लाख लोगों को निवेश करने, ब्याज समेत मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 500 करोड़ रुपये की ठगी की है। यह शख्स लोगों को पांच साल में रकम दोगुना, सात साल में तीन गुना और 10 साल में चार गुना करने का लालच देता था। उसके लालच में आकर तीन लाख लोगों ने उसके पास पैसे जमा कर दिये थे. जब तक पुलिस को इस चिटफंड घोटाले की जानकारी मिली तब तक वह तीन लाख लोगों से करीब 500 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका था. इस कंपनी में पुलिस पंचनामा चल रहा है. आधिकारिक जानकारी शीघ्र ही उपलब्ध होगी.
एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक बड़े पैमाने पर भूमि घोटाले का पर्दाफाश किया है, जिसमें तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) और नो डेवलपमेंट जोन (एनडीजेड) की भूमि को मुंबई के तटीय क्षेत्र में विकास योग्य भूखंडों में बदलने के लिए संपत्ति के रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई थी।
कम से कम 102 संपत्ति मानचित्रों से जुड़े इस घोटाले में दो सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों सहित चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा आदेशित जांच में 18 सरकारी अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।