लॉकडाउन के बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी ईद मनाने पहुंचे बुढाना, 14 दिन के लिए हुए क्वारंटाइन



देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है। आज से लॉकडाउन 4 की शुरुआत हो गई है, जो 31 मई तक लागू रहेगा। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन के बीच ईद मनाने के लिए परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बुढाना अपने पैतृक गांव पहुंचे। अब वह अपने परिवार के साथ 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहेंगे। नवाजुद्दीन और उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


नवाजुद्दीन सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार से अनुमति लेकर निजी वाहन के जरिए अपने गांव पहुंचे। अभिनेता के साथ उनकी मां, भाई और भाभी अपने निजी वाहन से मुंबई से बुढाना आए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने नवाज के घर का दौरा किया और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन रहने को कहा है।

https://www.instagram.com/p/Bmdi9AfBYTh/?utm_source=ig_embed

लॉकडाउन की वजह से देशभर में शूटिंग बंद है। शूटिंग बंद होने की वजह से फिल्म-टीवी इंडस्ट्री का काम ठप पड़ा है। देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार से ज्यादा हो गया है, जबकि 2700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

https://www.instagram.com/p/BkVBvDXAWK4/?utm_source=ig_embed


वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा की फिल्म ‘घूमकेतु’ में दिखाई देंगे। फिल्म में अनुराग कश्यप, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे, इला अरुण और रागिनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा विशेष भूमिका में नजर आएंगे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह फिल्म 22 मई को जी5 पर रिलीज होने वाली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें