नक्सलियों की चिट्ठी : पत्रकारों के लिए जारी हुआ फरमान

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के हमले में मारे गए दूरदर्शन के पत्रकार अच्युतानंद साहू की मौत पर नक्सलियों ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा है कि, मीडिया को नुकासन पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं था. हमे इस बात की जानकारी नहीं थी कि एंबुश के दौरान दूरदर्शन की टीम भी मौजूद थी, इस दौरान फायरिंग के वक्त अच्युतानंद की मृत्यु हो गई जिसका हमे अफसोस है.

नक्सिलयों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरा बयान दिया है. दो पन्ने की इस प्रेस रिलीज को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माआोवादी), दरभा डिवीजनल कमेटी की तरफ से जारी की गई है. इस रिलीज में लिखा गया है, ‘छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद अब चौथी बार विधानसभा चुनाव की तैयारी हो रही है और राजनीतिक दल जनता को गुमराह करने के लिए झूठे वादे कर रहे हैं.’ नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है.

नक्सलियों के इस बयान के बाद दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने सवाल किया है. एसपी ने पूछा, कैमरा लूटा गया? क्योंकि उस कैमरे में वहां हुई मुठभेड़ के सारे सबूत थे. उस कैमरे में वो सब रिकॉर्ड था जो अच्युतानंद की मौत से पहले वहां हुआ होगा. कैमरामेन के शरीर से मिले बुलेट और सिर में फ्रेचर…इन सबसे बिल्कुल नहीं लगता ये गलती से हुआ है.

गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का एक उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप सिंह और एक सहायक आरक्षक मंगलु शहीद हो गए और दिल्ली दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मृत्य हो गई. वहीं दो पुलिसकर्मी आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश कौशल घायल हो गए.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 57 = 61
Powered by MathCaptcha