गिरफ्तारी के बाद दिल्ली ले गई एनआईए की टीम
मेरठ। आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के आरोपित नईम ने गुरुवार की देर रात पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। मौके पर पहुंची एनआईए की टीम ने नईम को अपनी हिरासत में लिया और दिल्ली लेकर चली गई। इससे पहले एनआईए ने मेरठ पुलिस को नईम को पकड़ने के लिए आदेश दिया था। 25 दिसम्बर को एनआईए ने अमरोहा, मेरठ, हापुड़ और दिल्ली में छापेमारी करके आतंकी संगठन आईएसआईएस के नए माॅड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम का पर्दाफाश किया था। इसका सरगना अमरोहा का हाफिज सुहैल बताया जाता है।
मेरठ के रार्धना गांव निवासी नईम इन आतंकियों को हथियार सप्लाई करता था। एनआईए की छापेमारी के दौरान नईम चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से ही एनआईए और यूपी एटीएस नईम को पकड़ने की जुगत में लगी थी। एनआईए के कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिलने से पुलिस उसे पकड़ने से कतरा रही थी। बाद में एनआईए ने नईम को पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देश दिए।
इससे पहले नईम ने वीडियो वायरल करके खुद को निर्दोष बताया था। नईम गांव के गणमान्य लोगों की सहायता से समर्पण करने की कोशिश में था। गुरुवार की देर रात नईम ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। इसके बाद एनआईए की टीम मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ लेकर दिल्ली चली गई। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि नईम को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रात में ही एनआईए की टीम उसे लेकर दिल्ली चली गई।