सीतापुर में विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एनसीपी जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौंपा

सीतापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा जन समस्याओं को बताते हुए कहा कि जनपद में आवारा पशु किसानों की फसल जो कि तैयार है उसे काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही साथ आम जनजीवन जो खेतों की रखवाली करते हैं उन्हें यह डर बना रहता है कि कहीं आवारा पशुओं द्वारा उन्हें मारना दिया जाए ऐसी स्थिति में तुरंत पशु आश्रय बनाए जाएं और अस्थाई पशु बाड़े में आवारा पशुओं को पकड़वा कर तुरंत बंद करवाया जाए। जनपद सीतापुर में अस्थाई बने पशु बाड़े में पशु केवल कागजों पर रह रहे हैं जबकि मौके पर नहीं पाय जा रहे हैं। मनरेगा योजना अंतर्गत बनने वाले लाभार्थियों के पशु बाड़े बने ही नहीं पर धनराशि निकालकर तकनीकी सहायक और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बंदरबांट कर लिया गया। विकासखंड रेउसा रामपुर मथुरा और सकरन की ग्राम पंचायतों में दिए गए पशु बड़ों की अगर जनपद स्तर से स्थलीय जांच करवाई जाए तो उसकी सत्यता सामने आ जाएगी। साथ ही साथ विकासखंड रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत छतोनी अफसरिया एवं हरिहरपुर में खरीद किए गए। 

हूयम पाइप पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय में स्टीमेट के नाम पर अधिक धनराशि निकाली गई और रामपुर में प्राइमरी स्कूल व जूनियर हाई स्कूल में मिट्टी पटान और मरम्मत के नाम पर भी काफी धनराशि निकाली गई केवल मिट्टी पटान के नाम पर लगभग चार लाख रुपए का भुगतान किया गया और इन सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-2022 में किए गए बड़े काम की स्थलीय जांच के साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत कराए गए पक्के कार्य की स्थानीय जांच कराए जाने की मांग की इस अवसर पर ग्रामीण अंचल की महिलाएं व किसान उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें