नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in india) हर गुजरते दिन के साथ विकराल रूप लेता जा रहा है। आलम ये है कि रविवार को दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में भारत टॉप-10 (india in top 10 worst corona affected countries) में शामिल हो गया। पिछले कुछ दिन से भारत 11वें नंबर पर था और ईरान 10वें पर था, लेकिन अब भारत में संक्रमण की संख्या ईरान से भी अधिक हो गई है। फिलहाल ईरान में 1.35 लाख कोरोना मामले हैं, जबकि भारत में ये आंकड़ा 1.38 लाख तक पहुंच चुका है।
भारत में हालात ये हैं कि रविवार को 6600 से भी अधिक नए मामले सामने आए। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से भारत में मरने वालों की संख्या 4000 का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। अच्छी खबर ये है कि 57,429 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से सही हो चुके हैं, यानी भारत में एक्टिव मामले 76,598 हैं। इनमें से 8900 से भी अधिक लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। आइए जानते हैं आज कोरोना से जुड़े कुछ बड़े अपडेट।
सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3041 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50,231 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में नए मामलों की यह संख्या किसी एक दिन का उच्चतम स्तर है। अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1635 हो गई है। उन्होंने बताया कि यह लगातार आठवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2,000 से अधिक नये मामले सामने आये है। महाराष्ट्र में अब तक 14,600 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अभी 33,988 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3,62,862 लोगों की जांच की गई है।
कोरोना से त्रस्त है गुजरात
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 394 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,063 हो गई है। वहीं 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 858 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कोविड-19 से जान गंवाने वाले 29 मरीजों में से 21 अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे। विभाग ने बताया कि 243 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 6,169 हो गई है। गुजरात में 6,793 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 67 की हालत बहद गंभीर है।
राजधानी में मामले 13 हजार के पार
दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 13,000 के पार, मृतक संख्या 261 पहुंची नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 261 तक पहुंच गई है। वहीं, रविवार को संक्रमण के 508 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,418 हो गई है। प्रादे123 महाराष्ट्र वायरस मामले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3041 नये मामले सामने आये मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3041 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50,231 हो गई है।
तमिलनाडु में मौतों का आंकड़ा 111 पर पहुंचा
कोरोना वायरस की वजह से तमिलनाडु में रविवार को आठ लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया। वहीं, राज्य में संक्रमण के 765 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,277 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि 833 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही अब तक राज्य में कुल 8,324 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।
चेन्नई में 587 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को 10,576 पहुंच गई। तमिलनाडु में लगातार पांच दिनों से संक्रमण के 700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के नए मामले में से 47 वे लोग हैं, जो विभिन्न स्थानों से राज्य में आए हुए हैं। चेन्नई में छह लोगों के अलावा तिरुवल्लर की 65 वर्षीय व्यक्ति और चेंगलपट्टु के 50 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। ये सभी आठ लोग कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। राज्य में अब मृतकों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया है।
झारखंड, तेलंगाना, हरियाणा में मामले बढ़े
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,184 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, 53 नए मामलों में से सबसे अधिक 14 मामले फरीदाबाद जिले में सामने आए जबकि एनसीआर में सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शुमार गुरुग्राम में नौ और सोनीपत में पांच संक्रमण के मामले सामने आए। हरियाणा में इस घातक वायरस से अब तक 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वहीं, झारखंड में रविवार को संक्रमण के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 360 हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 216 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में रविवार को संक्रमण के 52 नए मामलों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में ऐसे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,621 तक जा पहुंचा। प्रदेश में 22 नए मामले जम्मू क्षेत्र में और 30 मामले कश्मीर में सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक कोविड-19 के 21 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उधर, तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,854 तक पहुंच गई। अधिकारियों ने बताया कि चार नए मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 53 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि रविवार को 24 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 1,092 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 709 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इसी बीच घरेलू उड़ानों पर लगी मुहर
कोरोना की वजह से तमाम राज्य परेशान हैं, इसी बीच मोदी सरकार ने 25 मई यानी सोमवार से हवाई यात्रा शुरू करने का फैसला किया है। कई राज्य इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे, लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को पूरे दिन उन तमाम राज्यों के साथ काफी देर तक बातचीत की, जो हवाई सेवा शुरू करने के लिए नहीं मान रहे थे। आखिरकार हरदीप सिंह पुरी ने हवाई यात्रा पूरे देश में शुरू करने के लिए सभी को मना लिया। हालांकि, आंध्र प्रदेश में हवाई सेवाएं 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी।