NED vs SL : क्या फिर उलटफेर करेगी नीदरलैंड टीम? 100 रन पर खोए 6 विकेट

SL vs Ned। वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करने वाला नीदरलैंड अब श्रीलंका के सामने है। दोनों टीमों के बीच 2023 वर्ल्ड कप का ये 19वां मैच खेला जा रहा है। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा मैच

नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार यानी कि 21 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। श्रीलंकाई टीम इस वेन्यू पर अपना दूसरा मैच खेल रही है, जबकि नीदरलैंड का यहां पहला मैच है। नीदरलैंड की टीम इस वक्त काफी जोश में है, क्योंकि वो धर्मशाला में साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को हराकर यहां पहुंची है और अब श्रीलंका को चुनौती दे रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने के बाद अब नीदरलैंड ‘लंका दहन’ की तैयारी में हैं।

श्रीलंका के लिए नीदरलैंड्स की चुनौती

नीदरलैंड की टीम ने धर्मशाला में पिछले मैच में जो प्रदर्शन किया था, उसके हिसाब से श्रीलंका के लिए नीदरलैंड्स की चुनौती इस बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है। चिंता की बात ये है कि श्रीलंका अपनी पहली जीत की तलाश में है। 2023 विश्व कप के पॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे निचले स्थान पर है। श्रीलंका ने 3 मैच खेले हैं और तीनों हारे हैं। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ मौका है कि वो अपना खाता खोल पाए।

नीदरलैंड के टॉप ऑर्डर की कड़ी परीक्षा शुरू

मैच में हालांकि नीदरलैंड के टॉप ऑर्डर की कड़ी परीक्षा होगी। इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड की सबसे बड़ी समस्या टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का खराब फॉर्म रहना है। वो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं, हालांकि गेंदबाजी में टीम काफी शानदार रही है। ऐसे में अगर नीदरलैंड को अपने मोमेंटम को जारी रखना है तो बल्लेबाजों को श्रीलंका के खिलाफ रन बनाने होंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें