निबंध लेखन में गहन चिन्तन एवं उद्देश्यपूर्ण वैचारिक विश्लेषण की आवश्यकता


० स्फीहा निबंध लेखन प्रतियोगिता 2020 का आयोजन

भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
निबंध लेखन आत्मलेषण की तरह है जो विचारों की सुव्यवस्थित अभिव्यक्ति में सहायक होता हैं। इसके लिए गहन चिन्तन एवं उद्देश्यपूर्ण वैचारिक विश्लेषण की आवश्यकता होती है, ताकि निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके। विद्यर्थियों के समक्ष पूर्व निर्धारित विमर्शों और पक्षो को चिन्तनकी कसौटी पर परखने और तथ्यों को उनकी पूर्णता के साथ प्रस्तुत करने की चुनौती होती है। इसी मंतव्य के आधार पर गैर सरकारी संस्था स्फीहा द्वारा पर्यावरण की विरासत से जुड़ी विषयों एवं समस्याओं को लेकर 15 वां अंतरास्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का पुरानी दशमी मिर्ज़ापुर में आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के स्थानीय कोऑर्डिनेटर राकेश सत्संगी ने बताया कि तीन श्रेणियों कनिष्ठ, वरिष्ठ एवं अति वरिष्ठ प्रतिभागियों के लिये आयोजित प्रतियोगिता में क्रमशः जल जीवन का आधार, प्रदूषण और पर्यवरण तथा जलवायु परिवर्तन और वित्तीय समाधान विषयों पर बच्चों ने अपने विचार निबंध के रूप में लिख कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सभी वर्गों के प्रतिभागियों ने सोशल डिस्टेंस ,मास्क , हेलमेट का पालन किया।कोऑर्डिनेटर ने बताया कि सभी को प्रमाण पत्र एवं चुने हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।प्रतियोगिता को संम्पन कराने में राजेश सत्संगी, विष्णु जी , गुरुशरण, अनिल, पंकज, राजेन्द्र, सुषमा श्रीवास्तव , तान्या सत्संगी का सहयोग सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं...