नीट यूजीसी (NEET UGC) पेपर लीक मामले में 08 जुलाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई।
पेपर रद्द करने की अपील करने वाले छात्रों के वकील ने कहा कि इम्तिहान से एक रात पहले टेलीग्राम पर पेपर और उत्तर पुस्तिका मिलने की खबर प्रसारित हुई,
पटना में पेपर लीक पर एफ.आई.आर तक हुई।वकील ने बताया कि पहली बार इस परीक्षा में 67 छात्रों को 720 में 720 अंक प्राप्त हुए। वकील ने आगे बताया कि जहां एक तरफ एनटीए ने माना है
कि छोटे स्टार पर गड़बड़ हुई है वही अलग-अलग जगह पर एफ.आई.आर दर्ज होने के बावज़ूद पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। वकील और सॉलिसिटर जनरल की दी गई दलीलों के बाद पहली बार सरकार ने कोर्ट में माना कि पेपर लीक हुआ है। सरकार ने कहा कि सिर्फ पटना में ऐसी शिकायत आई है और उसका अपराधी गिरफ्तार हो चुका है।