NEET-UG: विवादित प्रश्नों पर SC ने IIT दिल्ली से मांगा सही जवाब

NEET -UG 2024 के पेपर लीक और अनियमितता से जुड़ी कुल 40 से अधिक याचिकाओं पर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।इस दौरान दौरान लंबी बहस के बाद मामला विवादित प्रश्न पर टिक गया। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली को विवादित प्रश्न का सही उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। और आईआईटी दिल्ली को एक तीन सदस्यीय समिति गठित करने को कहा है ताकि राय तैयार करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जा सकें. नीट यूजी की सुनवाई कल भी जारी रहेगी, केंद्र अपनी दलीलें कोर्ट के सामने रखेगा

IIT दिल्ली के निदेशक से संबंधित विषय के 3 विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने का अनुरोध करते हैं। यह टीम सही विकल्प पर राय तैयार करेगी और मंगलवार दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रार को राय भेजेगी।कोर्ट ने प्रक्रिया को तेजी से शुरू करने के लिए रजिस्ट्रार जनरल को आदेश की जानकारी IIT दिल्ली के निदेशक देने को भी कहा है।

इसके अलावा कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पेपर के व्यापक स्तर पर लीक होने के अभी पुख्ता सुबूत नहीं मिले हैं। सुप्रीम कोर्ट इस प्रश्न पर भ्रम को लेकर आईआईटी दिल्ली के निदेशक की रिपोर्ट पर भी विचार करेगा.CJI: हमें चिंता इस बात की है कि आपने जो किया है उसका लाभ 4 लाख से अधिक छात्रों को मिला है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट