गोला गोकर्णनाथ खीरी
जिला लखीमपुर खीरी की नगरपालिका गोला गोकर्णनाथ के अंतर्गत सदर चौराहे पर नगर पालिका गोला द्वारा बनाया गया पिंक शौचालय जो कि ठीक कोतवाली गेट के बाहर बनाया गया है। जिसके पास एक सार्वजनिक प्याऊ लगा हुआ है जिस के टैंक मे पानी भरने के लिए नगरपालिका गोला द्वारा पाइप डाला गया है उस पाइप मे पानी को रोकने के लिए कोई व्यवस्था न होने के चलते पाइप से पानी सप्लाई के समय बहता रहाता है। पिंक शौचालय में महिला कर्मचारी ने बताया कि वह पिछले दो-तीन महीने से पिंक शौचालय में कार्यरत है तब से लगातार उस पाइप से पानी निकलता रहता है जो कि रोड पर भरते हुए कोतवाली की ओर जाता रहता है।
वही नगर के अन्य जागरूक लोगों ने जब स्वच्छ जल का यू इस तरह बर्बाद होते हुए देखा तो इस पर भारी आक्रोश व्याप्त किया। हालांकि नागरिकों के द्वारा इससे संबंधित जब शिकायत अधिशासी अधिकारी को की गई तो उन्होंने पाइप में टोटी लगवा कर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। लेकिन फिर भी नगर के लोगों में इस तरह नगर पालिका के द्वारा अपनी जिम्मेदारी के प्रति उदासीनता को देखते हुए काफी आक्रोश पाया गया। मौजूद नगर वासियों ने बताया कि आज के समय में स्वच्छ जल की कीमत नहीं लगाई जा सकती लेकिन फिर भी नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा इस प्रकार की छिटपुट समस्याओं पर ध्यान ना देना उनके कर्तव्यों के प्रति उदासीनता के बारे में दर्शाता है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्षा का ध्यान सिर्फ बोर्ड का शिलान्यास या उद्घाटन करने तक रहता है उसके बाद उनको अपने कर्तव्य के बारे में कुछ भी याद नहीं रहता।