
दरियाबाद, बाराबंकी: रामसनेहीघाट की तहसीलदार महिमा मिश्रा ने बुधवार को मथुरा नगर साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा की और समिति के सचिव राम बहादुर प्रजापति को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
तहसीलदार ने चेतावनी देते हुए कहा, शासन की प्राथमिकता किसानों को राहत देना है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान लेखपाल अंबुज मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह
AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प