सीतापुर से नेहा अवस्थी तो महमूदाबाद से अंबरीश का हुआ टिकट

सीतापुर। आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। भाजपा ने जिले की सभी छह नगर पालिकाओं की प्रत्याशी सूची जारी कर दी है। सीतापुर नगर पालिका से नेहा अवस्थी को टिकट दिया गया है जबकि महमूदाबाद नगर पालिका से अंबरीश गुप्ता के नाम पर मोहर लगी है। वहीं बताते चलें कि सीतापुर जिले में निकाय चुनाव प्रथम चरण चार मई में है। जिसको लेकर 11 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया हो रही थी। 15 तक सपा तथा भाजपा में किसी ने भी सूची जारी नहीं की। जिससे अटकलों का बाजार काफी गर्म हो उठा लेकिन 16 अप्रैल को दोपहर बाद भाजपा ने अपनी सूची जारी कर दी। जिससे सूची की अटकलों पर तो विराम लग गया लेकिन जिन नामों की घोषणा की उन पर तरह-तरह की चर्चाएं जरूर शुरू हो गई और लोग भाजपा के नेताओं तक को नियमावली का पाठ पढ़ाने लगे।

भाजपा ने तीन बजे के बाद जारी की प्रत्याशियों की सूची

भाजपा ने जिन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है उनमें नगर पालिका सीतापुर से नेहा अवस्थी पर भरोसा जताते हुए टिकट फायनल किया है। वहीं महमूदाबाद में अंबरीश गुप्ता को ही टिकट दिया गया है जबकि इनका भरपूर विरोध भी हो रहा था फिर भी भाजपा ने उन पर भरोसा जताया और टिकट दिया। भाजपा ने नगर पालिका बिसवां से निर्वतमान पालिकाध्यक्ष सीमा राजू जैन पर ही भरोसा कायम रखा और टिकट दिया।

नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत की आई फायनल सूची

खैराबाद से भाजपा ने बबिता गुप्ता पत्नी अभिषेक गुप्ता पर भरोसा जताया और टिकट दिया। नगर पालिका मिश्रिख से सुमन भार्गव का टिकट हुआ है। वहीं लहरपुर में कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। वहीं के कालम में मुस्लिम बाहुल्य लिख कर छोड़ दिया गया है। वहीं नगर पंचायत की बात करें तो हरगांव में पूर्व अध्यक्ष हरिनाम बाबू मिश्र को टिकट दिया गया है। जबकि महोली नगर पंचायत से सरोजनी देवी को, सिधौली से गंगाराम लोधी, पैतेपुर से जैनब जहां तथा तंबौर से झब्बन बेग को टिकट दिया गया है।

सदर सीट पर बहुतों के अरमां हुए ध्वस्त

सीतापुर सदर सीट पर सबसे अधिक संख्या में भाजपा से टिकट के लिए दावेदारों ने आवेदन किया था। इन दावेदारों में एक ओर जहां भाजपा से जुड़े कई पुराने लोग थे वही दूसरी तरफ सत्ता की बयार में भाजपा से जुड़ने वाले कई नए लंबरदार भी थे। इन दावेदारों में से एक चर्चित व्यापारी नेता और पुराने राजनीतिक रसूखदार ने सीतापुर-लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मान-मनौव्वल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी, पर अंत में टिकट का सेहरा मुनींद्र अवस्थी की बहू नेहा अवस्थी के सिर सजा। हाल फिलहाल अब जिले के भाजपा पदाधिकारीगण भाजपा के असंतुष्टों को दिलासा देने में जुटे हैं साथ ही पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटने की बात कह रहे हैं।

मिश्रिख-नैमिषारण्य सीट पर विधायक के घर में ही रहा टिकट

इस बार चर्चा थी कि इस पालिका चुनाव में पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाएगी पर आखिर में ये चर्चा क्षेत्र में हर जगह होकर विधायक के घर पर ही आकर खत्म हुई और मिश्रिख विधायक के ही बड़े भाई भगवानदीन भार्गव की पुत्रवधू सुमन भार्गव को टिकट मिल गया। सुमन भार्गव इससे पहले जिला पंचायत सदस्य का भी चुनाव लड़ चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें