
Neha Kakkar Candy Shop Controversy: नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘कैंडी शॉप’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है, लेकिन इस बार वजह तारीफ नहीं बल्कि ट्रोलिंग है। मस्ती और जोश से भरपूर बताए जा रहे इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जहां कई यूजर्स ने इसे पसंद किया, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने आलोचना भी की है।
गाने के बोल और डांस स्टेप्स पर सवाल
गाना रिलीज होने के कुछ ही समय बाद इसके क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके साथ ही यूजर्स ने गाने के बोल, डांस स्टेप्स और लुक को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कुछ लोगों का कहना है कि गाने के बोल जरूरत से ज्यादा बोल्ड हैं और डांस स्टेप्स बनावटी लगते हैं। कई यूजर्स ने इसे ‘क्रिंज’ तक करार दिया।
When you start getting irrelevant, you resort to forced hooks, cringe lyrics, & shock-value performances.
The styling & vibe feel like a poor attempt at K-pop aesthetics — cute & bold on paper, but executed embarrassingly & vulgar#NehaKakkarpic.twitter.com/9QqZsHUErv
— Movie_Reviews (@MovieReview_Hub) December 16, 2025
K-पॉप स्टाइल की नकल का आरोप
सोशल मीडिया पर यह आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि गाने में कोरियन पॉप यानी K-pop स्टाइल अपनाने की कोशिश की गई है, लेकिन यह प्रयोग दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया। आलोचकों का कहना है कि इससे गाने की प्रस्तुति और अधिक असहज लगने लगी।
Neha Kakkar is one of the worst things that happened to Indian music industry.
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 16, 2025
टोनी कक्कड़ ने लिखे बोल
‘कैंडी शॉप’ के बोल नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने लिखे हैं और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। यह पहली बार नहीं है जब नेहा कक्कड़ को अपने गानों को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी उनके कुछ गानों को अत्यधिक कमर्शियल और एक जैसे होने के आरोपों के चलते आलोचना झेलनी पड़ी है।
Sony TV @SonyTV should be answerable as to why Neha kakkad was imposed as a judge for #IndianIdol for so many years!! You r showcasing young innocent talents on your channel and any reality show judge is supposed to be the role model for them ! ! Neha kakkad and her absolutely… https://t.co/HBJaOzXfKK
— मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) December 16, 2025
नेहा की चुप्पी, सोशल मीडिया पर बहस जारी
देश की जानी-मानी सिंगर्स में शुमार नेहा कक्कड़ के खाते में कई हिट गाने हैं। फिलहाल उन्होंने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उनके नए अंदाज का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
Neha Kakkar fall is so quick and ugly.
Trying to copy Hollywood singers like Taylor Swift and Ketty Perry, she looks so cringe and stupid.
On top of that, the music is so crap that it is making absolute poop to watch and hear.
— Dear Men (@Dear_Men_Life) December 17, 2025
मालिनी अवस्थी की प्रतिक्रिया
लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी गाने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि किसी रियलिटी शो के जज को युवाओं के लिए रोल मॉडल होना चाहिए और इस तरह की प्रस्तुतियां निंदनीय हैं। उनके इस बयान के बाद यह मामला और अधिक चर्चा में आ गया है।
Batli Neha Kakkar trying hard to stay relevant by doing this bhang bharosa, she thinks she's cute korean queen 😭
Please someone put the damn lollipop in her mouth & shut her up. pic.twitter.com/jC0hFnksRy
— 2beegha🍁 (@2beeghaa) December 16, 2025
फिलहाल ‘कैंडी शॉप’ को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है और गाना लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।














