बाॅलीवुड स्टार टीना दत्ता ने नेहा को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा
एसके एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित मॉडलिंग में बिखेरे जलवे
भास्कर न्यूज
बांदा। वास्तव में बुंदेलखंड क्षेत्र प्रतिभाओं से भरा पड़ा है, बस जरूरत है प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने की। बांदा की बेटियां कई क्षेत्रों में अग्रणी रहकर जिले का नाम रोशन कर रही हैं और क्षेत्र की पहचान समूचे देश में बिखेर रही हैं। इसी क्रम में बांदा की एक और बेटी नेहा कश्यप ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना जलवा दिखाया है। बीते दिन झांसी में आयोजित द इंडिया बेस्ट एचीवमेंट अवार्ड 2022 के तहत आयोजित मॉडलिंग शो में नेहा ने रैंप पर ऐसा जलवा बिखेरा कि सभी का मन मोह लिया। नेहा को बॉलीवुड स्टार टीना दत्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस एवार्ड से नवाजा और उनकी जमकर सराहना की।
बांदा की बेटी नेहा कश्यप इन दिनों मॉडलिंग से लेकर बेवसीरीज और रियलिटी शोज में अपना जलवा दिखा रही हैं और लोगों की सराहना बटोर रही हैं। हाल ही में नेहा को मिस बुंदेलखंड के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। जबकि उन्होंने एक्टिंग और डांस में भी खूब हाथ आजमाया है और सफलता की सीढ़ियों पर कदम भी रखा है। बीते दिन झांसी में एसके एकेडमी एंड आर्ट साेसायटी के तत्वावधान में आयोजित द इंडिया बेस्ट एचीवमेंट अवार्ड 2022 में भी उन्हें प्रतिभाग करने का अवसर मिला, जिसमें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की दम पर वह सभी की दुलारी बन गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बॉलीवुड स्टार टीना दत्ता ने उनका रैम्प पर कैट वॉक देखकर जमकर तालियां बजाईं और नेहा की खूब प्रशंसा की। बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना दत्ता ने बांदा की बेटी नेहा कश्यप को बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा। नेहा इसके पहले भी मिस बुंदेलखंड, मिस इंडिया नेक्स्ट स्टार मॉडल आदि खिताबों पर अपना कब्जा कर चुकी हैं। शहर के ज्योति नगर की रहने वाली नेहा बताती हैं कि वह बचपन से ही मॉडलिंग, एक्टिंग और डांसिंग आदि विधाओं से जुड़ी रहीं हैं और उनका रुझान फिल्मी दुनिया में अपना और जिले का नाम रोशन को लेकर रहा है।
वह यूट्यूबर है और अपने डांस वीडियों के लिए जिले में खासा विख्यात हैं। नेहा बांदा की धरती पर बनी बेवसीरीज यूपी90 में भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुकी हैं। इस बेवसीरीज में उनके किरदार को खूब सराहा गया। नेहा का कहना है कि उनका सपना फिल्मी दुनिया में एक मुकाम हासिल करके अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम रोशन करने का है और वह अपने सुनहरे सपने को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटी हैं।