‘UP में का बा’ गीत गाने वाली बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने BJP की जीत पर योगी को बधाई दी है। नेहा ने ‘UP में का बा’ गीत सीरीज में गाए। अपने इन गीतों से नेहा ने UP की योगी सरकार पर कई सवाल दागे थे। अब जब यूपी में एक बार फिर योगी की जीत हुई है तो नेहा सिंह राठौर लगातार ट्रोल हो रही हैं। इस सब के बीच नेहा सोशल मीडिया पर लाइव आईं और आकर बताया कि उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही उन्होने कहा कहा कि- वे रुकने वाली नहीं हैं वे गीत गाती रहेंगी। वे दुबकने वाली, या छिपने वाली नहीं हैं। जीत के लिए योगी को बधाई देते हुए नेहा ने कहा कि वे किसी सरकार की जयकार नहीं करेंगी, बल्कि जनता की जयकार करती रहेंगी।
मैंने तो नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के लिए भी गीत गाया है
नेहा ने कहा कि जब मैंने ‘बिहार में का बा’ गीत गाया था, तब देश की सबसे बड़ी पार्टी को वहां इसके जवाब में तीन-तीन गाना से जवाब देना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मैं दुबकने वाली नहीं हूं, छिपने वाली नहीं हूं। पूरे चुनाव में मेरा ही गीत बजता रहा। जितनी बार लोग यूपी में का बा लिख-लिख कर मुझे ट्रोल करेंगे, मुझे उतनी ज्यादा खुशी होगी। नेहा को ट्रोल करने वालों में से एक ने सवाल किया कि-आपकी कलाकारी BJP के वरोध पर ही टिकी है क्या? इसके जवाब में नेहा ने कहा कि आपका सवाल मूर्खतापूर्ण है, मैं आलोचना करती हूं, विरोध नहीं। दोनों का फर्क समझिए। मुख्यमंत्री रहेंगे योगी जी तो सवाल किसी और से पूछेंगे क्या? मैंने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के लिए भी गाना गाया है।
एक कलाकार के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी
नेहा सिंह राठौर जब UP में BJP की जीत के बाद लाइव आईं तो उस वक्त भी खूब ट्रोल हुईं। लोग कमेंट करते रहे कि यूपी में बाबा बा, यूपी में बुलडोजर बा, तुमने ही अखिलेश को हरवा दिया, आदि लिखा। नेहा ने इन सबों को जवाब देते हुए कहा कि- मैं बहुत खुश हूं कि मेरा गाया गीत ‘UP में का बा’ पूरे चुनाव में छाया रहा। पक्ष-विपक्ष जनता सब के बीच। एक कलाकार के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि यही मेरी जीत है। मैं न मंत्री हूं, न विधायक हूं न किसी मंत्री-विधायक की बेटी, मैं तो बिहार की एक छोटी की बच्ची हूं।