
मेरठ/दौराला। रूहासा गांव में सोमवार की सुबह कहासुनी के चलते पडौसी युवती ने मां-बाप के साथ मिलकर एक महिला के साथ मारपीट कर दी। थाने पहुंची महिला ने पुलिस को जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। रूहासा गांव निवासी खालिदा का अपनी बेटी को पडौसी सकीब की बाइक पर बैठाने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान पहुंची सकीब की बेटी मोटी ने आपनी मां भोली और पिता के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट कर दी और उसके बाल नोंच लिए। थाने पहुंची पीडित महिला ने बताया कि सोमवार की सुबह पडौसी बाइक से लोइया जा रहा था। घर से बाहर निकलने पर महिला ने अपनी बेटी को उसकी बाइक पर बैठा दिया और लोईया रिस्तेदारी में छोडने की बात कही। इस बात दौरान पहुंची पडौसी की बेटी ने विरोध करते हुए मां-बाप के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। पीडिता ने थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।