
भास्कर समाचार सेवानगीना, बिजनौर। राष्ट्रीय पत्रकार परिषद की मासिक बैठक में कईं पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 मुअज्जम हुसैन रियाजी तथा महामंत्री ने पत्रकारों की एकता पर जोर देते हुए संगठन के विस्तार की रूपरेखा प्रस्तुत की। राष्ट्रीय पत्रकार परिषद नगीना के कार्यालय पर रविवार की दोपहर आयोजित बैठक में अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष इस समय पत्रकारिता की विश्वसनीयता व गरिमा बनाए रखने की चुनौती है इस लिए निष्पक्ष पत्रकारिता करने की आवश्यकता है। बैठक में सभी पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप जैन तथा संचालन महामंत्री गौरव गोयल ने किया।















