न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सुपर-12 में ग्रुप-1 का मुकाबला खेला जा रहा है। केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 20 ओवर में कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 64 बॉल में 104 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। ये इस वर्ल्ड कप की दूसरी सेंचुरी है। पहला शतक साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट कसून रजिथा ने लिए। वहीं, महेश तीक्ष्णा, धनंजय डी सिल्वा, हसरंगा और लाहिरु कुमारा को एक-एक सफलता मिली। जवाब में श्रीलंका की बहुत खराब शुरुआत हुई है। 5 ओवर में 20 रन बने हैं और उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। 3 विकेट ट्रेंट बोल्ट और 1 विकेट टिम साउदी ने लिया है।
ऐसे आउट हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज
महेश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। उनकी अंदर आती हुई बॉल को फिन एलन समझ नहीं पाए। वह लेग स्टंप से बाहर हटकर बैकफुट से बॉल को कट करना चाहते थे, लेकिन चकमा खा गए। ऑफ स्टंप पर बॉल लगी और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। एलन ने 3 बॉल का सामना किया और 1 रन बनाए।
धनंजय डी सिल्वा ने न्यूजीलैंड के दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे को आउट किया। राउंड द विकेट से उन्होंने लेंथ गेंद ऑफ स्टंप के पास डाली, कॉनवे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद थोड़ी रुक कर आई और कॉनवे बोल्ड हो गए। कॉनवे ने 4 बॉल का सामना किया और वो एक रन ही बना पाए।
कप्तान केन विलियमसन का फ्लॉप फॉर्म जारी है। उन्हें कसून रजिथा ने आउट स्विंग से अपना शिकार बनाया। विलियमसन गेंद को कवर की तरफ ड्राइव लगाना चाहते थे, लेकिन स्विंग से चकमा खा गए।
15वें ओवर की तीसरी बॉल पर वानिंदु हसरंगा ने डेरिल मिचेल को बोल्ड किया। हसरंगा की लेंथ गेंद पर मिचेल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। गेंद पड़कर अंदर आई और लेग स्टंप पर जा लगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरु कुमारा, महेश तीक्ष्णा और कसून रजिथा।