
मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंतर्गत खपरा बंद चौकी के निकट रोड पर एक नवजात बालिका के पड़े होने की सूचना थाना अध्यक्ष मोतीपुर बृजआनंद सिंह को मिली जिसे वह तुरंत मैं कोर्स के महिला कांस्टेबल नीतू मिश्रा एवं अन्य हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए तत्काल उसे महिला कांस्टेबल नीतू मिश्रा की गोद में लेकर सीएससी मोतीपुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टर अखिलेश यादव के द्वारा उसका उचित उपचार किया गया एवं उसे बहराइच जिला हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है l थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी एवं 1090 पर दे दी गई है