भाकियू के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष का हुआ नहटौर मैं भव्य स्वागत


भास्कर समाचार सेवा
नहटौर। डीएम कार्यालय पर किसानों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे भाकियू जिलाध्यक्ष का नहटौर पहुंचने पर सुजीव चौधरी के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद सभी बिजनौर रवाना हो गये।
आज प्रातः बिजनौर जा रहे भारतीय किसान यूनियन के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह उर्फ सोनू चौधरी का नहटौर स्थित गांगन नदी के पुल पर पहुंचने पर युवा नेता सुजीव चौधरी के नेतृत्व में किसान नेता विजयपाल सिंह, अशोक सैनी, लौकेंद्र सिंह डोडवाल, यशपाल सिंह, जोगेश सिंह, इकबाल अहमद, नीशू कुमार, रईश अहमद, सलाऊद्दीन, गफ्फार अहमद, शौकत अली, सोनू कुमार, हेमेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, पवन कुमार, प्रमोद अहलावत, अशोक अहलावत, शुभम कुमार, गांगाराम सिंह, छोटू आदि सैकड़ों किसानों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। इसके अलावा नव मनोनीत जिलाध्यक्ष का यहां एजेंसी चौराहे पर पहुंचने पर हाफिज इताअत, नगर अध्यक्ष दिलशाद अहमद, काजी नवेदुर्रहमान, डॉ.शादी, नौशाद आलम, शददन भाई, मौ.अजमल, मलिक जफर हसन, मरगूब अहमद, वाहब कुरैशी, आफाक सिद्दीकी, सलीम कुरैशी, रईस एडवोकेट,आरिफ कुरैशी आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत से गदगद जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने कहा कि हम सब का ध्येय किसान हितों की लडाई लडना है जिसे हमें मिलकर लडना है। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि वह प्रत्येक कार्यकर्ता को साथ लेकर चलेगें और प्रत्येक कार्यकर्ता के दु:ख दर्द में साथ खडे रहेगें। इसके उपरांत सभी कार्यकर्ता काफिले के साथ ही बिजनौर के लिये रवाना हो गये।
बता दें कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार भारतीय किसान यूनियन का किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके लिये वह अपने काफिले के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव करने लिये जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें