NIA की बड़ी कार्रवाई : आतंकियों से जुड़े आरोपी पर 10 लाख का इनाम, पीलीभीत में लगाए गए पोस्टर

भास्कर ब्यूरो

  • एनआईए की बड़ी कार्रवाई : आतंकियों से जुड़े आरोपी पर 10 लाख का इनाम, पीलीभीत में लगाए गए पोस्टर
  • फर्जी पासपोर्ट से विदेश भागा आतंकियों का साथी, पकड़वाने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम
    पूरनपुर में छिपकर रहा था आतंक से जुड़ा आरोपी, एनआईए ने जारी किया पोस्टर
  • कोतवाली गेट पर चस्पा हुआ एनआईए का पोस्टर, आरोपी की तलाश तेज

पीलीभीत। जनपद में उस समय सनसनी फैल गई जब कोतवाली गेट पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दस लाख के इनामी आरोपी कुलवीर सिंह सिद्धू का पोस्टर चस्पा किया। इस पोस्टर में आम जनता से आरोपी की जानकारी देने की अपील की गई है और सुराग देने वाले को दस लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

कोरोना काल में पूरनपुर में रहा आरोपी

सूत्रों के मुताबिक, कुलवीर सिंह ने कोरोना महामारी के समय करीब दस महीने पूरनपुर क्षेत्र के गांव गजरौला जप्ती में बिताए। वह यहां पूरी तरह छिपकर रहा और स्थानीय लोगों को भी उस पर कोई शक नहीं हुआ।

फर्जी पासपोर्ट से भागा विदेश

पूरे समय खुद को आम व्यक्ति की तरह प्रस्तुत करने के बाद कुलवीर सिंह ने एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया और उसके जरिए भारत से ग्रीस फरार हो गया। उसके बाद से वह फरार है और उसकी तलाश में कई एजेंसियां लगी हुई हैं।

हरियाणा पुलिस ने किया था इनाम घोषित

कुलवीर सिंह, निवासी खरवान, थाना जगाधरी, यमुनानगर (हरियाणा), लंबे समय से फरार चल रहा है। हरियाणा पुलिस ने पहले ही उस पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। अब एनआईए ने भी उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

आतंकियों से रहा संबंध, एनआईए ने संभाली जांच

बताया जा रहा है कि कुलवीर सिंह का संपर्क हरदोई ब्रांच नहर, पूरनपुर में दिसंबर माह में मारे गए आतंकियों से भी रहा है। उसकी आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता सामने आने के बाद अब मामला एनआईए के हाथ में है, जो उसे पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है।

पोस्टर में कंट्रोल रूम नंबर, पहचान रहेगी गोपनीय

एनआईए द्वारा लगाए गए पोस्टर में कंट्रोल रूम का फोन नंबर दिया गया है। जनता से अनुरोध किया गया है कि अगर किसी को कुलवीर के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत साझा करें। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें दस लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जनता से सहयोग की अपील

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जिले की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एनआईए और स्थानीय पुलिस मिलकर काम कर रही हैं। अब देखना यह है कि क्या जनता की मदद से फरार आरोपी को जल्द पकड़ा जा सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक