सिकंदराबाद के झारखंडी में एनआईए की छापेमारी

घर में डेढ़ घंटे तक जांच में जुटी रही एनआईए की टीम
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला स्थित एक घर में एनआईए की टीम ने रेड डाली और करीब डेढ़ घंटे तक छानबीन के बाद खाली हाथ बेरंग लौट गई। एन आई ए की टीम के पहुंचने की सूचना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
मंगलवार की सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की चार सदस्यीय टीम बुलंदशहर के कस्बा सिकंदराबाद पहुंची जहां पर एनआईए ने एक घर में तलाशी अभियान चलाया एनआईए द्वारा नीरज बवाना लॉरेंस बिश्नोई गेम और उनके गुर्गे पर नकेल कसने के लिए छापेमारी कर रही है ।सिकंदराबाद में टीम खुर्जा निवासी हथियारों के सौदागर कुर्बान अंसारी के रिश्तेदार याहिया पहलवान के घर पहुंची करीब डेढ़ घंटे तक खोजबीन के बाद वहां से खाली हाथ वापस लौट गई ।बताया जा रहा है कि हथियारों के सौदागर कुर्बानी की कोरोना काल में मौत हो चुकी है ।जबकि उसका बेटा फिलहाल जेल में निरुद्ध बताया जा है ।गौरतलब है कि पूर्व में एनआईए की टीम बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों पर की कार्रवाई कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है। इसी क्रम में एनआईए की टीम हथियारों के सौदागर कुर्बान के रिश्तेदार के घर सिकंदराबाद मोहल्ला झारखंडी पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की तलाशी ली। गृह स्वामी ने बताया कि एनआईए की टीम ने छापामार कार्रवाई की सभी ने शालीनता से बातचीत की परिजनों ने भी एनआईए की टीम का सहयोग किया और पूछे गए उनके सवालों का जवाब दिया।नगर स्थित एक मकान में एनआईए की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...