
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।नॉर्थ इंडिया ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस, नजीबाबाद के नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, से बी. एस सी. (बायो.) के शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ 40 विद्यार्थियों ने, वन अनुसंधान केंद्र (एफ आर आई) देहरादून, उत्तराखंड ; में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया । शिक्षक/शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की प्रजातियां, जीव-जंतुओं की प्रजातियां, उत्तराखंड संस्कृति से जुड़ी धरोहर तथा पहाड़ी क्षेत्रों में प्रयोग किए जाने वाले प्राचीन व वर्तमान उपकरणों और अस्त्र-शस्त्रों को भी ध्यान पूर्वक देखा । जिज्ञासा वश विद्यार्थियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों से कुछ प्रश्न भी किए, जिनके संतोषजनक उत्तर उन्हें मार्गदर्शकों द्वारा दिए गए । वन अनुसंधान केंद्र देहरादून में उत्तराखंड से संबंधित जैव-विविधता को मॉडल्स के माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना ।
इसके साथ ही विद्यार्थियों ने चिड़ियाघर देहरादून का भ्रमण भी किया ; जहां विभिन्न प्रजातियों के पशु-पक्षियों को भी विद्यार्थियों ने न केवल कौतूहल पूर्वक देखा, बल्कि उनकी प्रजातियों से संबंधित अधिक से अधिक जानकारियां भी प्राप्त की । पशु-पक्षियों की जानकारी के साथ विद्यार्थियों ने वहां आकर्षक जल जीव शाला (मछली घर), सर्प ग्रह (स्नेक हाउस) आदि को भी देखकर प्रसन्नता व्यक्त की । संस्थान से विभाग के ही नीलम राज तथा विष्णु दत्त शर्मा के दिशा – निर्देशन में शिक्षिका आंचल शर्मा और शिक्षिका शादमा परवीन के साथ 40 विद्यार्थियों का दल शाम तक वापस आया । एक दिवसीय भ्रमण की सफलता पर, संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, श्रीमती अदिति अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. नीलावती तथा डॉ. नवनीत कुमार राजपूत आदि ने हार्दिक बधाइयां दीं ।














