
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।जनपद की बेटी निष्ठा गुप्ता ने गुजरात में 67 वे नेशनल स्कूल गेम में अंडर 14 तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन बनकर जनपद का नाम रोशन किया है। निष्ठा ने प्रतियोगिता में क्लीन स्वीप करते हुए तीनों स्वर्ण पदक प्राप्त किये।ग्राम शादीपुर निवासी विवेक गुप्ता की पुत्री निष्ठा गुप्ता ने गुजरात के नडियाद में आयोजित 67 वें नेशनल गेम में अंडर 14 में तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किये।कंपाउंड वर्ग में तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए निष्ठा ने पहली स्कोरिंग 336 अंकों की की और अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही। निष्ठा ने दूसरी स्कोरिंग में 342 अंक बनाए और शीर्ष स्थान पर रही। निष्ठा को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। निष्ठा गुप्ता ने भारतीय टीम के लिए भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। बहरीन के पनामा शहर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड स्कूल गेम में इसी प्रतियोगिता से चुने गए खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।निष्ठा ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच योगेंद्र सिंह राणा को दिया। निष्ठा गुप्ता गोवा में संपन्न हुए नेशनल गेम्स के लिए उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम में चुनी गई थी।निष्ठा गुप्ता के नेशनल चैंपियन बनने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची गांव में हर्ष का माहौल हो गया। लोगों ने निष्ठा के घर पहुंच कर परिजनों को शुभकामनाएं दी।