बिहार में नीतीश का डंका: NDA की सुनामी में डूबी RJD की लालटेन, चिराग ने मचाया धमाल

Bihar Election Result LIVE: बिहार की धरती पर लोकतंत्र का महायुद्ध समाप्त हो चुका है. 6 और 11 नवंबर को हुए दो चरणों वाले विधानसभा चुनावों में 67.13% रिकॉर्ड मतदान के साथ 24.3 करोड़ की आबादी वाले इस राज्य ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक परिपक्वता दिखाई. आज, 14 नवंबर 2025 को वोटों की गिनती के साथ सस्पेंस खत्म होने को है और NDA की सुनामी ने सबको चौंका दिया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करता दिख रहा है. जहां JD(U) अकेले 76 सीटों पर आगे चल रही है, BJP के 84, चिराग पासवान की LJP(RV) के 23 और जीतन राम मांझी की HAM के 4. कुल मिलाकर NDA 190+ सीटों पर लीड कर रही है, जो 122 के बहुमत से कहीं ज्यादा है. नीतीश का पांचवां कार्यकाल लगभग तय माना जा रहा है.

दूसरी ओर, महागठबंधन (RJD-Congress-Left) की उम्मीदें धूल चाट रही हैं. तेजस्वी यादव की RJD सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी सिर्फ 34 सीटों पर सिमटती दिख रही है, जबकि कांग्रेस महज 6 पर. कुल 48-55 सीटों तक सिमट चुका महागठबंधन, जहां शुरुआती ट्रेंड्स में RJD की हल्की बढ़त भी NDA की लहर में बह गई. प्रशांत किशोर की जन सुराज को भी निराशाजनक 1-5 सीटें ही मिल सकती हैं और AIMIM जैसी पार्टियां लगभग गायब नजर आ रही हैं. 

Bihar Election Result 2025 LIVE: राघोपुर सीट पर पांचवे राउंड की गिनती के बाद भी तेजस्वी यादव पीछे चल रहे

राघोपुर सीट पर पांचवे राउंड की गिनती के बाद भी तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं. पांचवे राउंत तक तेजस्वी 106 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

Bihar Result LIVE: ‘बिहार का मतलब नीतीश कुमार’, पटना में लगे पोस्टर्स

पटना शहर के बीचोंबीच नीतीश कुमार का एक बड़ा पोस्टर लगाया हुआ है. इसमें लिखा है- बिहार का मतलब नीतीश कुमार. 

Bihar Election Result LIVE: बिहार में फिर एनडीए सरकार की वापसी हो रही है- मोहन यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान वास्तव में उत्साह वर्धन करने वाले हैं. भाजपा ने दिल्ली में भी अपनी सरकार बनाई है. उसी सिलसिले को जारी रखते हुए तीसरी बार बिहार में फिर एनडीए सरकार की वापसी हो रही है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment