दादरी कॉरिडोर को एनएमआरसी ने दिया रास्ता

अद्भुत इंजीनियरिंग का शानदार नमूना है यह प्रोजेक्ट

नोएडा। फरीदाबाद और दादरी के बीच बनने वाले विशेष फ्लाई कॉरिडोर को आब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रास्ता दे दिया है। यह विशेष कॉरिडोर एनएमआरसी की एक्वा लाइन डीएफसीसीआईएल स्टेशन सेक्टर 145 और सेक्टर-146 . के बीच से होकर गुजरेगा। एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी के मुताबिक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड फरीदाबाद-दादरी सेक्शन के बीच कोरिडोर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक्वा लाइन पर सेक्टर 145 और सेक्टर -146 स्टेशन के बीच 6 गर्डर्स, डेक स्लैब, क्रॉस गर्डर्स और गिट्टी रिटेनर को लॉन्च कर रहा है। दीवारों का निर्माण डीएफसीसीआईएल द्वारा किया जाएगा। इन गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।यह मेट्रो लाइन के ऊपर फ्रेट कॉरिडोर का क्रॉसिंग है। यह प्रक्षेपण दो उच्च क्षमता वाली क्रेन की मदद से किया जाएगा। ये पूरी गतिविधियां डीएफसीसीआईएल और एनएमआरसी अधिकारियों की देखरेख में मेट्रो सेवाओं के गैर-परिचालन घंटों के दौरान रात्रि में आयोजित की जाएंगी। यह कॉरिडोर एनएमआरसी की अनुमति ना मिलने के कारण रुका हुआ था लेकिन अब इसका रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक