डिब्रूगढ़ । डिब्रूगढ़ और धेमाजी जिले के बीच ब्रह्मपुत्र नद पर एशिया के सबसे लंबे ब्रिज पर 25 दिसम्बर को उद्घाटन के बाद अब तक कई हादसे हो चुके हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन ने इसको रोकने के लिए अंततः आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। रविवार से पुल पर होकर जाने वाले वाहन तीन मिनट से अधिक समय तक पुल पर खड़े नहीं हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बोगीबील पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 25 दिसम्बर को एक भव्य समारोह में किया था। जिसके बाद से पुल को देखने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। लोग अपने वाहनों को पुल पर पार्क कर उसको देखने व वीडियो बनाने लगते हैं, जिसके चलते हाल के दिनों में कई सड़क हादसे हुए हैं। इसको देखते हुए प्रशासन ने रविवार से सभी तरह के वाहनों को पुल पर तीन मिनट से अधिक समय तक नहीं रूकने के निर्देश जारी किया है।
खबरें और भी हैं...