कांग्रेस सरकार में नहीं उठाया जाता था किसी का राजनीतिक फायदा- प्रियंका गांधी

रायबरेली। रायबरेली जिले के सलोन में यूपी विधानसभा चुनाव को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने विपक्षीयों पर जमकर निशाना साधा है। कहां कि कांग्रेस सरकार में कोई आपका राजनीतिक फायदा नहीं उठा रहा था, कोई आपके जज्बातों का इस्तेमाल भी नही कर रहा था,रहा था, इतना ही नहीं बल्कि आपसे जाति और धर्म की बातें करके फुसला नहीं रहा था। लेकिन आज हर राजनीतिक दल का नेता यह बात बखूबी जानता है।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहां कि आज सपा, बसपा, भाजपा, का नेता भी ये बात हमेशा से ही जानता हैं कि आपके सामने जाति और धर्म की बात करेगा उसे वोट मिलेगा और वो सत्ता में आएगा। जान गया है और यह आपकी ही सबसे बड़ी गलती है।

श्रीमती गांधी ने इसी के आगे कहां कि आज की सरकार सोचती है कि काम करने की ज़रूरत क्या है?  5साल बाद तो आऊंगा ही, जाति और धर्म की बात करूंगा, और जातिवाद और साम्प्रदायिक बात करके जनता के लोगों से वोट मिल ही जायेगा। वहीं इसी के आगे उन्होंने ये भी कहा कि जब जब चुनाव आयेगें, तब मैं अपनी बात करने से ही लोगों से ही वोट मिल ही जरूर जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक