
HMD Global ने भारत में Nokia 2.3 लॉन्च कर दिया है और इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने एक साल तक के लिए फ्री रिप्लेसमेंट ऑफर भी रखा है तो जो कंपनी के मुताबिक 31 मार्च 2020 से पहले इसे खरीदने पर ये ऑफर मिलेगा।
वहीं,Nokia 2.3 की कीमत 8,199 रुपये है और इस कीमत पर आपको 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा, स्मार्टफोन की बिक्री 27 दिसंबर से शुरू होगी और इसे आप नोकिया की वेबसाइट सहित कंपनी के रीटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं।
लेकिन Noki 2.3 के साथ दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि इसके साथ Jio यूजर्स को 7,200 रुपये के वैल्यू का प्लान मिलेगा और 249 रुपये और 349 रुपये के प्लान पर ऑफर मिलेगा।
Nokia 2.3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी और इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है जो क्वॉड कोर है और यहां आपको 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप इसकी मेमोरी बढ़ा सकते हैं।
वहीं,Nokia 2.3 में डॉट नॉच डिस्प्ले का यूज किया गया है और यहां पर आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है,फोन में दो रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग के लिए है।