उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों को पुरे हुए दो साल, अबतक इतने लोग हो चुके है गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को आज दो साल पूरे हो चुके हैं. इन दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा कुल 758 एफआईआर दर्ज की गई थी जिनमें अब तक 2456 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 1053 आरोपियों को अदालत ने जमानत दी है, जबकि दो साल बाद भी 1356 आरोपी जेल में बंद हैं. यह आंकड़ा दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि दंगों की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई है जो मिलकर काम कर रही है.

जानकारी के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24 और 25 फरवरी 2020 को दंगे हुए थे. इन दंगों में उत्तर पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 53 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह दंगे उस समय किए गए थे जब अमेरिका के राष्ट्रपति दिल्ली आए हुए थे. इन दंगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था. वहीं दंगे के चलते लगभग एक महीने तक इन क्षेत्रों में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था.

दिल्ली दंगों में कानूनी कार्रवाई

दिल्ली दंगों को लेकर दर्ज एफआईआर-758
क्राइम ब्रांच के पास जांच- 62
स्पेशल सेल कर रही जांच-1
दिल्ली दंगों में हुए गिरफ्तार- 2456
दिल्ली दंगों में जमानत पर छूटे- 1053
दिल्ली दंगों के आरोपी जेल में- 1356

अब तक आरोपपत्र हुए दाखिल- 1610 के खिलाफ
अदालत ने लिया संज्ञान- 338 मामलों में
अदालत ने आरोप किये तय- 100 मामलों में
अदालत ने सुनाई सजा- 2 मामलों में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें