डॉक्टर ही नहीं अब हेल्थ एटीएम मशीन से कराईए इलाज

सरकारी अस्पताल में पैसे की तरह स्वास्थ्य सेवाएं देगा एटीएम

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। नए साल से शहर की जनता को सुलभ तरीके से डॉक्टरी परामर्श के लिए डॉक्टरों के साथ साथ हेल्थ एटीएम भी उपचार करेगा। जी, हां, आपने सही पढा। बैंक एटीएम की तरह हेल्थ एटीएम मशीन मरीजों के रोगों और उससे संबंधित दवाओं के बारे में जानकारी देगी। मशीन का स्टोलेशन अस्पताल में हो गया है। जल्द ही हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य सेवाएं देना शुरू कर देगा।
शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा तमाम आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत अस्पताल में अब हेल्थ एटीएम भी तैयार किया जा रहा है। हेल्थ एटीएम के स्टोलेशन का कार्य टीम ने पूरा कर लिया है। अब केवल इंटरनेट कनैक्शन के जरिए लखनऊ हेड क्वार्टर से जोडना शेष है।
केंद्र प्रभारी डा. जीपी सिंह ने हेल्थ एटीएम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह बैंक की एटीएम मशीन में डालते ही आपको अपने एकाउंट से पैसे मिल जाते हैं, ठीक उसी प्रकार से हेल्थ एटीएम से बीमारियों से संबंधित अलग-अलग मरीजों को पूरी जानकारी मिल जाएगी। एटीएम के माध्यम से संबंधित डॉक्टर का पूरा परामर्श मिलेगा। सेंसर व मशीन से होने वाली जांच पांच से दस मिनट में हो जाएगी। सैंपल लेकर की जाने वाली जांच की रिपोर्ट भी दस मिनट में मिल जाएगी। हेल्थ एटीएम शुरू करने के लिए वाईफाई कनेक्शन, बिजली व अन्य काम पूरे किए जा रहे हैं।
ये जांचें होंगी हेल्थ एटीएम पर
बेसिक जांच,हेल्थ स्कोर, ऊंचाई, वनज, बीएमआई, बीमएआर, हाईड्रेशन, बॉडी मास, मसल्स, क्वालिटी स्कोर, शरीर में वसा का अनुपात, बोन मास, मेटाबॉलिक एज, मसल मास, डायस्टोलिक बीपी, सिस्टोलिक बीपी, पल्स रेट, लिपिड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल जैसी तमाम जांचें शामिल है।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें