
View this post on Instagram
जुलाई में ‘थोड़ी सी दारू सॉन्ग’ हुआ रिलीज
दरअसल साल 2025 के जुलाई के महीने में तारा और एपी ढिल्लों का गाना थोड़ी सी दारू रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. दोनों को साथ देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. उस दौरान भी दोनों की डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया था.अगस्त के महीने में कंफर्म की डेटिंग
तारा और वीर पहाड़िया को लेकर इंटरनेट पर बज था. फिर अगस्त के महीने में कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया और फिर दोनों अक्सर कई इवेंट्स पर साथ दिखाई देने लगे.दिसंबर में हुआ एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट
अपने रिश्ते को पब्लिक के सामने लाने के चार महीने बाद 26 दिसंबर को तारा सुतारिया मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में जाती हैं. जहां दोनों की क्लोजनेस देख न केवल वीर बल्कि ऑडियंस भी हैरान रह जाती है. इतना ही नहीं, एपी तारा को गाल पर किस भी करते हैं, जिसके बाद आग में घी और डल जाती है.कुछ लोग यह बात क्यों कह रहे हैं कि वीर पहाड़िया के साथ बिल्कुल सही हुआ?
— Anshika yadav (@Anshika_ya) January 9, 2026
तारा सुतारिया AP Dhillon के साथ एक कौन कंसर्ट में लिप टू लिप किस किया था वीर पहाड़िया भी वहीं मौजूद थे
ऐपी ढिल्लन के कारण Veer Pahadiya और Tara Sutariya का रिश्ता खत्म
जो बॉयफ्रेंड के सामने दूसरे मर्द को… pic.twitter.com/Pr3MXvWQNW














