डीयू में आगामी परीक्षा को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने आगामी परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मिले सुझावों के आधार पर वर्किंग ग्रुप फ़ॉर एग्जामिनेशन ने यह फैसला किया है कि सभी मार्च-अप्रैल माह में आयोजित होने वाली पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक एग्जाम के तहत आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा नोटिफिकेशन में मई महीने में आयोजित होने वाली परीक्षा के ऑफलाइन कराए जाने का भी निर्देश दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इवन सेमेस्टर दूसरे, चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. साथ ही जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि जल्द ही परीक्षा को संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक