
लखनऊ । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब प्रदेश में हॉटस्पॉट की संख्या 452 हो गई है। ये हॉटस्पॉट 290 थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हैं। कोरोना का दायरा नहीं फैले, इसके लिए सरकार हॉटस्पॉट की विशेष तौर पर निगरानी कर रही है और यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। लोगों के की कोराना जांच करायी जा रही है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि हॉटस्पॉट में 8,42,900 मकान चिह्नित किये गये हैं। इनमें 47,64,740 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2003 है। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में 23,381 वाहनों का चालान करते हुए 1528 वाहन जब्त किये गये हैं।
39,439 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 39,439 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 33,52,939 वाहनों की सघन चेकिंग में 37,022 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 16,15,92,202 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,14,621 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।
फेक न्यूज के तहत अब तक 801 मामले
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 759 लोगों के खिलाफ 597 एफआईआर दर्ज करते हुए 278 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 801 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है। अब तक ट्वीटर के 38, फेसबुक के 37, टिकटाॅक के 47 तथा व्हाटसऐप के 01 एकाउण्ट कुल 123 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 31 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी हैं।











