अब झारखंड के उपभोक्ता उठा सकेंगे आईटीसी आशीर्वाद के नवीन दुग्ध उत्पादों का आनंद

बिहार और पश्चिम बंगाल में उपभोक्ताओं के उत्साहजनक रेस्पॉन्स के बाद, आईटीसी अपने फ्रेश डेयरी उत्पादों की संपूर्ण रेंज झारखंड में लेकर आया है ।

झारखंड, 12 सितंबर, 2023। पूर्वी भारत के अग्रणी डेयरी ब्रांड आईटीसी के आशीर्वाद स्वस्ति ने आज झारखंड में अपने फ्रेश डेयरी पोर्टफोलियो के विस्तार की घोषणा की है। ब्रांड के उत्पाद बिहार एवं पश्चिम बंगाल के उपभोक्ताओं के पसंदीदा रहे हैं और अब झारखंड में कदम रखते हुए आशीर्वाद स्वस्ति राज्य के उपभोक्ताओं को अपने विभिन्न डेयरी उत्पादों से आनंदित करने जा रहा है। इन उत्पादों में सिलेक्ट दूध, क्रीमी दूध, टोन्ड दूध के साथ दही, पनीर, लस्सी, मिष्टी दोई और पेड़ा शामिल हैं। रांची एवं अन्य शहरों में लॉन्च के साथ ब्रांड अब अपने फ्रेश डेयरी उत्पादों को पूरे राज्य के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराना चाहता है।

आशीर्वाद सेलेक्ट दूध- यह प्रमुख पाउच दूध उत्पाद आज से झारखंड के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह दूध होमोजेनाइज्ड है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि दूध की मलाई दूध में ही समान रूप से वितरित होगी, जिससे दूध गाढ़ा एवं अधिक स्वादिष्ट बनेगा। इस प्रकार से यह ब्रांड के नारे ‘दूध की मलाई दूध में’ को सच साबित करता है। इसके अलावा पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, पहली बार उपभोक्ता अपने दूध के पैकेट की गुणवत्ता खुद से जांच सकेंगे। इसके लिए इस उद्योग में पहली बार उपभोक्ताओं को रोजाना ‘दूध का रिपोर्ट कार्ड’ उपलब्ध कराया जाएगा। आशीर्वाद स्वस्ति के फ्रेश डेयरी उत्पाद पूरे राज्य में 2000 से अधिक जनरल स्टोर एवं आधुनिक ट्रेड स्टोर में उपलब्ध होंगे।

झारखंड में डेयरी पोर्टफोलियो के लॉन्च पर बोलते हुए संजय सिंगल, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर-डेयरी एवं बेवरेजेस, आईटीसी लिमिटेड ने कहा, ‘झारखंड में अपने सफर की शुरुआत करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। हम राज्य के उपभोक्ताओं के लिए आशीर्वाद स्वस्ति के खास एवं नए डेयरी उत्पाद पेश करने जा रहे हैं। पूर्वी भारत में आशीर्वाद स्वस्ति की सफलता उपभोक्ताओं को बेहतरीन उत्पाद से आनंदित करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता से संभव हुई है। इसके लिए हम बाजार के सामान्य उत्पादों से कुछ अलग पेश करते हैं, और यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उत्पाद गुणवत्ता के सर्वोच्च मानकों पर खरे उतरें। उपभोक्ताओं द्वारा दिल खोलकर हमारे उत्पादों को अपनाए जाने के कारण ही पांच वर्षों के छोटे समय काल में आशीर्वाद स्वस्ति पूर्वी भारत का अग्रणी डेयरी ब्रांड बन गया है। इस लॉन्च के साथ हम बिहार और पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड के लोगों के लिए डेयरी उत्पादों का अनुभव नए स्तर पर ले जाने का उद्देश्य रखते हैं।’

‘दूध का रिपोर्ट कार्ड’ में 28 गुणवत्ता मानकों का उल्लेख होगा, जिसमें दूध की पांच चरणों में जांच की जाएगी है। इनमें दूध में होने वाली आम मिलावट (यूरिया, स्टार्च, वनस्पति तेल, डिटर्जेंट) प्रेज़र्वेटिव जैसे तत्वों की जांच भी शामिल होगी, ताकि उपभोक्ताओं का यह भरोसा रहे कि उन्हें हर दिन बेहतरीन क्वालिटी का गाढ़ा, स्वादिष्ट और पौष्टिक दूध मिलेगा। उपभोक्तागण अपने दूध के पैकेट पर छपे कोड नंबर को कंपनी के वॉट्सऐप नंबर 810-583-5222 पर भेज कर यह रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक