अब बिना रुके नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेट्रो तक पहुंचना हुआ आसान

नई दिल्लीः उत्तर रेलवे और मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के संयुक्त पहल से बनाया गया स्काईवॉक आज जनता के लिए खोल दिया गया है. बारिश के दौरान स्टेशन पर ही बरसात रुकने का इंतजार लोगों को पहले करना पड़ता था और कई बार जाम में भी फसना पड़ता था, लेकिन अब इस स्काईवॉक के जरिए स्टेशन हो या मेट्रो स्टेशन या फिर मल्टी लेवल पार्किंग अब आम जनता बिना रूके स्टेशन तक जा पाएंगे. स्काईवॉक से यात्री सीधा रेलवे स्टेशन से उतरकर मेट्रो लाइन या फिर एयरपोर्ट मेट्रो और बस स्टैंड मल्टी लेवल पार्किंग या रेस्टोरेंट की तरफ जा पाएंगे.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले डीएमआरसी के निदेशक ने अधिकारियों के साथ स्काईवॉक का निरीक्षण किया था जिसके बाद उन्होंने इसके बचे हुए काम को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कही थी. वही आज स्काईवॉक आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस स्काईवॉक की लंबाई 242 मीटर है नवनिर्मित स्काईवॉक रेलवे स्टेशन के अंदर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन यानी कि अजमेरी गेट की तरफ से मेट्रो की येलो लाइन और एयरपोर्ट लाइन के साथ जुड़ता है. स्काईवॉक के जरिए यात्रियों को मल्टीलेवल पार्किंग साइड तक पहुंचना बहुत आसान हो गया है साथ ही मेट्रो लाइन पर भी आराम से लोग जा पाएंगे.

स्काईवॉक में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की तैनाती की गई है. इसके साथ ही शौचालय, सहित छह एक्सीलेटर भी बनाए गए हैं. साथ ही टिकटिंग काउंटर की सुविधा भी भविष्य में रखी जाएगी. इस स्काईवॉक को काफी खूबसूरत डिजाइन से निर्माण किया गया है, जहां यह स्काईवॉक लोगों खासा पसंद आ रहा है. लोगों ने इसका इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया है. रात के समय लोगों को दिक्कत ना हो इसलिए स्काईवॉक में लाइटिंग का इंतजाम किया गया है और साथ ही लोगों को किसी तरफ जाने में दिक्कत ना हो इसलिए डायरेक्शन बनाए गए हैं जिसे हिंदी इंग्लिश दोनों में ही लिखा गया है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें