खिलाड़ियों समेत बाहरी तत्वों पर रखी जाएगी निगरानी, परिसर में लगाए गए आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरें
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। अब कैलाश प्रकाश स्टेडियम में खिलाड़ियों व बाहरी तत्वों की ऑनलाइन निगरानी होगी। इन लोगों पर नजर रखने के लिए पूरे स्टेडियम में पहली बार आधा दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। आरएसओ अपने कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में बैठे हुए निगरानी करेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगने से स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाली महिला खिलाड़ी सुरक्षित रह सकेगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया, अभी तक कैलाश प्रकाश स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। इसके कारण बाहरी तत्व व खिलाड़ियों पर नजर रखना मुश्किल हो रहा था। कई बार स्टेडियम में हुई घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया। योजना के तहत स्टेडियम परिसर में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे पूरे परिसर पर नजर रखी जाएगी। बताया एक कैमरा मेन गेट, चार बाहरी दीवारों, दो कार्यालय के बाहर व एक स्टेडियम में प्रवेश द्वार पर लगाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम उनके कार्यालय में बनाया गया है, जहां पर कार्यालय में बैठे हुए खिलाड़ियों व बाहरी तत्वों पर नजर रखी जा सकेगी।
95 प्रतिशत काम हुआ पूरा
उन्होंने बताया, श्रीहरि इंटरप्राइजेज को ठेका दिया गया है। 95 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। पांच मेगा फिक्सल के कैमरे लगाए गए है, जिससे कैमरों में कैद होने वाली तस्वीरें साफ दिखाई दे सके। रिकॉर्डिंग का डाटा एक माह तक सुरक्षित रहेगा।