अब धर्म व जाति को छोड़कर किसान व कमेरे इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकें: चंद्रशेखर आज़ाद

आठवें दिन प्राधिकरण कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना देने की दी चेतावनी

भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। भीम आर्मी चीफ़ एवं आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद हापुड़ जिले के कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को नोएडा स्तिथ प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहे किसानों के धरने को अपना समर्थन देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नोएडा प्रशासन को सात दिनों का वक्त देते हुए आठवें दिन प्राधिकरण कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरन देने की चेतावनी दी है।
भीम आर्मी चीफ़ एवं आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में पिछले 50 दिनों से अपनी मांगों को लेकर किसान नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर धरना देने को मजबूर है, लेकिन सरकार व नोएडा प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से नहीं जाग रहा है। इतना ही नहीं सरकार के इशारे पर नोएडा पुलिस प्रशासन द्वारा धरना दे रहे निहत्थे किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठियां भांजी गई और बेक़सूर किसानों को जेल में डाल दिया गया। इस अहंकारी भाजपा सरकार मुकाबला हम सब धर्म व जाति में बंटकर नहीं बल्कि धर्म व जाति को छोड़कर किसान व कमेरे बनकर एकजुटता से कर सकते है। वहीं अब वो दिन दूर नहीं कि किसान व कमेरे एक साथ अपनी हुंकार भरकर इस तानाशाही सरकार को देश व प्रदेशों से उखाड़ फ़ेंकनेन्का काम करेंगे। उन्होंने नोएडा प्रशासन से सात दिनों के भीतर किसानों की मांगे मानने व जेल गए किसानों को रिहा करने की मांग रखी है। उन्होंने ऐसा न करने पर आठवें दिन प्राधिकरण कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरने देने की नोएडा प्रशासन को चेतावनी दी है। इससे पूर्व उन्होंने हापुड़ जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील आज़ाद को उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाई।
इस दौरान आसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आजाद, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह आजाद, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र गौतम, वीर सिंह, विपिन गौतम, सतीश चंद कर्दम, श्याम सिंह आजाद, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक