बहराइच l सदर से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं l अभी हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके बहिष्कार की खबर की तपिश ठंडी नही पड़ी थी की उनके खिलाफ दूसरी चिंगारी फूट पड़ी है l अब उन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और जिला कार्यसमिति भाजपा के सदस्य राम उदार मिश्रा ने एक टेंडर में 36 करोड़ के कमीशन लेने की बात के साथ ही और भी गंभीर आरोप लगाए हैं l
भाजपा के वरिष्ठ नेता राम उदार मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में राम उदार मिश्रा बहराइच सदर विधायक अनुपमा जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं l उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें तीन चार विभागों का मंत्री बनाया l लेकिन चंद समय मे उनके द्वारा अकूत संपत्ति कमाई गयी जिसके जगज़ाहिर होने के बाद उनसे मंत्रालय ले लिया गया l कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने ट्रांसफर के लिए इन्हें रुपये दिए और तमाम कार्यकर्ताओ से इन्होंने ठगी की और कई ने बीएसए बनने के लिए भी इनको पैसे दिए l वायरल वीडियो में राम उदार मिश्रा ने बाल विकास मंत्रालय के एक टेंडर का जिक्र करते हुए कहा कि इस टेंडर में विधायक अनुपमा जायसवाल ने 36 करोड़ रुपये कमीशन लिए l उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद विधायक के पति अशोक जायसवाल गेट पर बैठ जाते थे और किसी कार्यकर्ता को मिलने नही देते थे l उन्होंने अपने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की सुध कभी नही ली l भाजपा से लगाव रखने वाले उनके 5 साल के कृत्य से खुद को आहत महसूस कर रहे हैं।
खबरें और भी हैं...