नई दिल्ली । घर को साफ करने के लिए हर दिन झाड़ू-पोछा किया जाता है। हालांकि घर की सफाई के साथ-साथ किचन, बाथरूम और कमरों की साफ-सफाई भी ज्यादा जरूरी है। किचन में मौजूद फ्रीज को भी रोजाना साफ करना चाहिए।
शरीर की साफ-सफाई के साथ घर की सफाई भी बहुत मायने रखती है। घर में किसी तरह की गंदगी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसके अलावा किचन में रखी चीजों की सफाई पर भी ध्यान देना चाहिए। कई बार फ्रिज में जिद्दी दाग लग जाते है जिससे हटाना बहुत ही मश्किल होता है ऐसे में आप कुछ टिप्स फॉलो कर फ्रिज की सफाई कर सकते हैं।
अक्सर लोगों को फ्रिज की सफाई करना बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन परेशान न हो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे क्लीनिंग हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से मिनटों में फ्रिज की सफाई कर सकते हैं, इन टिप्स की मदद से जिद्दी से जिद्दी दाग को भी फ्रिज से हटा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन आसान क्लीनिंग हैक्स के बारे में।
फ्रिज की सफाई करने से पहले इसे खाली करना जरूरी है। सबसे पहले फ्रिज से सारा सामान बाहर निकाल लें और एक जगह रख लें। सब्जियों और फ्रूट्स को आप किसी हवादार जगह पर रखें ताकि ये मुरझाए नहीं। अब फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करना शुरु करें, इसके लिए आप फ्रिज के नीचे कोई मोटा कपड़ा बिछा लें ताकि पानी घर में यहां-वहां न बहे। जब फ्रिज डिफ्रॉस्ट हो जाएं, तो इसे खुला ही रहने दें।
फ्रिज की सफाई के लिए अब इसमें लगी सारी ट्रे बाहर कर लें और धोकर सुखाने के लिए रख दें। इसके लिए आप डिटर्जेंट या गुनगुने पानी में नींबू की का रस मिलाएं और फ्रिज की सफाई के लिए इस पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्रिज की सफाई के लिए सबसे पहले एक लिक्विड तैयार करें। इसलिए आप बेकिंग सोडा और विनेगर को पानी डालकर एक सॉल्यूशन बना सकते हैं। इसके आलावा बेकिंग सोडा में डिटर्जेंट भी डाल सकते हैं।
इस सॉल्यूशऩ को बनाने के बाद एक साफ कपड़े से फ्रिज की सफाई शुरु करें। इस सॉल्यूशन से जिद्दी से जिद्दी दाग भी फ्रिज से निकल जाएगा।
इसके बाद कम से कम एक घंटे के लिए फ्रिज को ऐसे ही सूखने के लिए छोड़ दें। एक बार फ्रिज सूख जाएं तो सारे ट्रे लगा लें औऱ सामान अंदर रख लें। अगर चाहते हैं कि फ्रिज से बदबू न आएं, तो आप पुदीने का उपयोग कर सकते हैं। इसे फ्रिज में रखने से बदबू नहीं आएगी।