…अब तो दुर्बल गौवंशीय पशु बढ़ा रहे हैं गौशालाओं की शोभा, देखभाल के अभाव में मृत्यु दर का ग्राफ भी बढ़ गया साहब ?

  • गौ वंशीये पशुओं की ये दुर्दशा और कब तक हुजूर ?

जरवल/बहराइच। विकासखंड जरवल में चार गौशाला तो सरकार ने बनवा दी पर व्यवस्थाओं का दावानल सुरसा की तरह अपने मुंह में एक के बाद एक गौ वंशिय जानवरों को बेख़ौफ़ होकर अपना नेवाला बनाता जा रहा है यही कारण है कि यहां पर गौ वंशिय पशुओं के मृत्यु दर का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिस ओर शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

जानकारों की माने तो इन बेजुबान जानवरों के लिए हरे चारे के लिए बरसींन व जई के लिए ग्राम प्रधानों को सौंपी गई है पर कुछ गौशालाओं पर बीज बोने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ग्राम प्रधानों को भी बगले झांकना भी पड़ रहा है जिससे गौ वंशिय पशुओं को समय पर आहार न मिलने की वजह से या तो गौ वंशिय पशु गौशालाओं पर मारियल होते जा रहे है या असमय काल का ग्रास बन जाते है कोई अतिशयोक्त भी नहीं है जिस ओर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए।

…और यह अधिकारी करते हैं गौशालाओं की देख-भाल

जरवल। बी डी ओ के साथ पशु चिकित्साधिकारी (वीओ) ग्राम सचिव ग्राम प्रधान व ईओ की देख-भाल के लिए इन अधिकारियों को सरकार ने जिम्मेदारी के कमान दे रखी है।

जरवल ब्लाक में चार बनाई गई है गौशालाये

अहाता,1
कुल गौ वंश 236
––––––––––––––
अहाता,2
कुल गौ वंश-189
दोनों गौ शालाओ मे गौ वंश पशुओ की मृत्यु–19
–––––––––––––––
परसोहर,
कुल गौ वंश–159
गौ वंश मृत्यु–16
–––––––––––––––
देवीदासपुर
कुल गौ वंश–43
गौ वंश मृत्यु–14
––––––––––––––––
कान्हा गौशाला नगर पंचायत जरवल
गौ वंश –26
गौ वंशीय पशुओ की मृत्यु–15

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन