भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर स्थित नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रैली का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष फखरुदीन संचालन शाखा सचिव विक्रांत सिंह ने किया, रैली का उद्देश्य पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर किया गया|
नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रैली का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया रैली का उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर किया गया, नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के शाखा अध्यक्ष फखरुद्दीन की अध्यक्षता में एवं संचालन शाखा सचिव विक्रांत सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमें अनेक संख्या में रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे नारेबाजी कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए आवाज बुलंद की, शाखा सचिव विक्रांत सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना को लेकर बड़े स्तर पर कदम उठाए जाएंगे और साथ ही साथ सभी कर्मचारियों एवं अन्य विभागों से भी इस आंदोलन भागीदारी के लिए तैयार रहना होगा, शाखा सचिव विक्रांत सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक कर्मचारियों को शामिल होने का आह्वान किया जिसमें पुरानी पेंशन योजना को पुरजोर ढंग से उठाने की रणनीति तैयार की गई, रैली नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय से होकर प्लेटफार्म एवं रेलवे कॉलोनी होती हुई नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय पर संपन्न हुई ,विक्रांत सिंह ने बताया जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती उच्च स्तर पर भी रैली का आयोजन किया जाता रहेगा और पुरानी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रयासरत रहेंगे वही रैली को सफल बनाने एवं सरकार के समक्ष अपनी मांगों को लेकर पुरजोर तरीके से उठाते रहेंगे, रैली के दौरान विक्रांत सिंह , राजेंद्र सिंह, विपुल कुमार, दिनेश कुमार, खुर्शीद अहमद, अफसर, तुषार भटनागर, पवन, अवनीश पांडे, जय सिंह, राजवीर सिंह, कृष्णा लाल, संजय, अंकुर कुमार सैनी, नीतू पाल, वीरेंद्र, खेमपाल आदि अनेक रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर