गोंडा में एनएसएस छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

गोंडा। मंगलवार को रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने ष्साक्षरता प्रकरणष् पर रैली निकाल कर ग्राम बुधईपुरवा, पंडित पुरवा के ग्राम वासियों को साक्षरता के प्रति जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि मो० अनीस प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जी ने ष्साक्षरता का वर्तमान समय में महत्वष् के बारे प्रतिभागियों के सामने अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार यादव प्रवक्ता.रसायन विज्ञान द्वारा किया गया। कार्यक्रमाधिकारी साहब राम यादव ने प्रतिभागियों के द्वारा ग्राम क्षेत्र में किये गये सर्वे की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इसी तरह के प्रयासों में सहयोग की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें