भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। नगला मुरली में रामसिंह महाविद्यालय नगला सिकंदर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अध्यक्ष डा. बीपी सिंह एवं प्राचार्य डा. बीपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष शर्मा ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान एनएसएस छात्र-छात्राओं ने लक्ष्य गीत एवं संकल्प गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रो. सुभाष चन्द्र ने सात दिवसीय शिविर की कार्य योजना प्रस्तुत की। डा. डीपी सिंह ने विद्यार्थियों को एनएसएस शिविर के महत्व एवं पालन करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्य पर अटल रहकर शिविर में प्रतिभाग करें। कार्यक्रम में डा. मंजू सिंह, प्रो. भारती, अंजली मिश्रा, विशाल राजपूत, नेत्रपाल सिंह, रवि शर्मा, मुकेश कुमार के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।