भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद की एन एस एस छात्र इकाई के विशेष सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर शिविर परिसर एवं गांव में सफाई का कार्य किया गया।
ग्राम जादवपुर गुर्जर के प्राथमिक विद्यालय में चल रहे शिविर से स्वयंसेवकों द्वारा रचनात्मक गतिविधियां की गई।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर एनपी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है जिसको जो जिम्मेदारी मिली है वह पूरी ईमानदारी से अपना काम करें।
पूर्व प्राचार्य ए के मित्तल ने छात्रों को राष्ट्र की सर्विस विरुद्ध बताते हुए कहा कि अपनी संकल्प शक्ति से असंभव को संभव बनाया जा सकता है बस प्रयास करना होगा।
प्रोफेसर बलराम सिंह ने अनुशासन को कैरियर निर्माण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने में बहुत सहायता मिलती है ।
बौद्धिक सत्र में प्रोफेसर अरुण देव ने हिंदी के महत्व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उसकी रचनात्मक और वैज्ञानिकता पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने हिंदी में रचनात्मक लेखन के महत्व को स्पष्ट किया।
तुम्हारे साथ तुम्हारे साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेंद्र पाल सिंह ने सात दिवसीय शिविर के उद्देश्यों को बचाते हुए इसके महत्व को बताया। इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंदर सिंह कैंट, प्रोफेसर प्रवीण कुमार, प्रोफेसर मनीष कुमार गुप्ता, डॉक्टर दीपक त्रिपाठी, डॉ अनिल कुमार राजपूत आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर