जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी को पीओके और बालाकोट स्थित आतंकियों के अड्डे को भारतीय वायुसेना ने ध्वस्त कर दिया था। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमान ने करीब आधे घंटे की कार्रवाई में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था।
Sources: Similar number of active targets were corroborated by other Indian intelligence agencies as well that had inputs suggesting same number of operatives in JeM terror camp in Balakot https://t.co/II3BKeZIUt
— ANI (@ANI) March 4, 2019
जिसमे 280 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का सबूत आमने आया है. इस बीच बताते चले नेशनव टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (NTRO) की रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया उस वक्त 300 से ज्यादा मोबाइल सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ अभियान से पहले पुख्ता जानकारी हासिल करने के लिए सर्विलांस कराया गया था। इससे पता चलता है कि बालाकोट में आतंकियों की संख्या कितनी रही होगी।
विपक्षी दल सरकार से सबूत मांग रहे हैं
बता दें कि पीओके और बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में भारत में विपक्षी दल सरकार से सबूत मांग रहे हैं। इस संबंध में सेना या सरकार की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं है। भारतीय वायुसेना के चीफ ने सोमवार को कहा कि जो टारगेट हमें मिला उसे हिट करने में कामयाबी मिली। लाशों को गिनना फौज का काम नहीं है। इसके साथ ये भी कहा कि अगर हमला जंगलों पर हुआ होता तो पाकिस्तान इतना शोर क्यों मचाता।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस और टीएमसी की तरफ से भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के सबूत मांगे जा रहे हैं। हाल ही में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सरकार ये बताए कि बालाकोट में 300 आतंकी मारे गए थे या 300 पेड़ उखाड़े गए। विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि ये बड़े आश्चर्य की बात है सेना की कार्रवाई के सबूत मांगे जा रहे हैं।
पाक विमानों ने की भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश
पाकिस्तान के विमानों ने सोमवार को एकबार फिर भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय वायुसीमा में घुसने की कोशिश की. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना के विमानों ने तत्काल उड़ान भरकर पाक विमानों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. खबर है कि बीकानेर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया गया है.
भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 युद्धक विमानों ने की थी एयर स्ट्राइक
भारतीय सेना ने पुलवामा हमले के बदला लेते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारत ने PoK में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना के विमानों से बमबारी की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस एयर स्ट्राइक ऑपरेशन को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 विमानों ने अंजाम दिया. वायुसेना के मिराज-2000 ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा के बम गिराए. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गए और कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हो गए हैं.